अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

0
116

 

दोस्त पुर/ अखंड नगर
मामला अखंड नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैलीपार गाँव का है। जहां पर सुबह 7 बजे तौहीद अली पुत्र हैदर अली उम्र लगभग 25 वर्ष ने घर से कुछ दूर जाकर तालाब के किनारे यूकेलिपटस के पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली, लटकी लाश सुबह गाँव के कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुची बेलवाई चौकी की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सुल्तानपुर भेज दिया।खबर लिखे जाने तक फांसी लगाने का कारण का पता नहीं चल पाया था। जबकि सूत्रों की माने तो   उनके जानकारी के अनुसार लाश के पास से जहर की गोली और एक बोतल मिला था जबकि युवक फांसी पर लटकता हुआ मिला ऐसे में सवाल उठता है। कि अपने आप लटका या जहर खिलाकर लटकाया गया।यह तो पोस्टमार्टम आने के बाद ही पता चल पाएगा पुलिस करण का पता लगाने में जुटी।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven − 6 =