शिलाफलकम का अनावरण के साथ साथ मिट्टी को मुट्ठी में लेकर पंच प्रण लिया गया

0
88

जलालपुर/अंबेडकर नगर

केंद्र सरकार द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाई जा रही “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जलालपुर उप जिलाधिकारी सुनील कुमार ने जलालपुर तहसील सभागार में थाना मालीपुर, जलालपुर, जैतपुर व जलालपुर नगर पालिका सहित सभी विभागों के साथ पंच प्रण लिया।
1.मैं शपथ लेता हूं कि मैं विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाऊंगा और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।
2.देश की संवृद्धि विरासत पर गर्व करूंगा और इसके उत्थान के लिए हमेशा कार्य करता रहूंगा।
3.देश की एकता और एकजुटता के लिए सदैव प्रयास करता रहूंगा।
4.राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन करूंगा।
5.मैं देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा, सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहूँगा की शपथ दिलाई।
तत्पश्चयात तहसील जलालपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय श्री धर्मराज जी का ग्राम शेखुपुरा में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मौर्य, प्रभारी तहसीलदार देवानंद तिवारी तथा अन्य अधिकारियों एवम ग्रामीणों के साथ समारोह पूर्वक शॉल, फल एवम पुष्पगुच्छ के साथ अभिनंदन किया गया। अतिरिक्त आदरणीय स्वतंत्रता सेनानियों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विशेष रूप से भेजा गया अंग वस्त्रम,एवम स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो के अभिनन्दन कर विकासखंड भियांव के अंतर्गत किशुनपुर कबीरहा ग्राम में पहुंचकर शिलाफलकम का अनावरण किया एवम सभी ग्रामीणों के द्वारा मिट्टी को मुट्ठी में लेकर पंच प्रण लिया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र मौर्य, प्रभारी तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार हुबलाल, खंड शिक्षा अधिकारी भियांव, सहायक विकास अधिकारी भियांव, प्रधान, एवम समस्त ग्रामीण उपास्थित रहे। वही जलालपुर नगर पालिका द्वारा जलालपुर हाथी मंदिर के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक, व बच्चो के साथ “मेरी माटी मेरा देश” का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व चेयरमैन अबुल बसर अंसारी, अधिशासी अधिकारी राजेश वर्मा, सभासद बेचन पांडे, रमेश मौर्य, आशीष सोनी सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

In