समाजसेवी अनिल सिंह के द्वारा चलाया गया अनमय बचाओ अभियान

0
130

सुल्तानपुर, सीताकुंड वार्ड नंबर 2 अनिलसिंह समाजसेवी के द्वारा अनमय को बचाने के लिए लगातार पूरे वार्ड में घूम घूम सहयोग मांग रहे हैं अनिल सिंह योगदान 8/9/2022 से शुरू अभियान का चौथा दिन 11/9/2022 जिसमें ऑनलाइन और कैश के माध्यम से लगभग 19000 कुछ रुपए का सहयोग राशि अभी तक मिला है।
हर घर जाएंगे अनम्य को बचायेंगे बचेगा अनम्य चलेगा अनम्य इस मुहिम में युवा टीम के साथी शुभेंद्रवीर सिंह,अंशुल सिंह, तेजस्व पाण्डे, सचिन, अमन गुप्ता,उत्कर्ष सिंह,रुद्र प्रताप सिंह ,अनिल सिंह ने सभी का ह्रदय से धन्यवाद दिया और कहा कि मुहिम में मेरे साथ और वार्ड के सभी लोगों ने अपना साथ दे रहे हैं |

के मास न्यूज सुलतानपुर

In