भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ किया धोखा

0
68

अंबेडकरनगर। मौजूदा सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार ने युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है। देश में इन दिनों बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। यह विचार रविवार को पार्टी कार्यालय पर तमाम युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने प्रकट किए। कहा कि आने वाले समय में युवा ही ऐसी पार्टी को सबक सिखाने का काम करेगा।
पार्टी कार्यालय पर आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने एक दर्जन से अधिक युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलायी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से आम जनता प्रभावित है। झूठ बोलकर सत्ता में आयी भाजपा सरकार अब बेनकाब हो चुकी है। इससे युवाओं का मोहभंग हो चुका है। प्रदेश में मौजूदा समय में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है। सरकार ने वादा किया था कि दो करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार दिया जाएगा। परंतु ऐसा कर पाने में सरकार पूरी तरह फेल रही है। युवाओं से आह्वान किया कि वह पार्टी के साथ एकजुटता के साथ काम करें। आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। प्रदेश सचिव अमित जायसवाल ने भी युवाओं से एकजुटता का आह्वान किया। कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने से ही प्रदेश में खुशहाली व तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा।सदस्यता लेने वालों में साहू समाज के युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार, बजरंगी राव, अनूप साहू, गोविंद धुरिया, राजेंद्र साहू, रमाशंकर मौर्य, संदीप साहू, राजेंद्र साहू व रमाशंकर आदि युवा शामिल रहे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता अवधेश मिश्र बब्लू, रबीश कुमार शुक्ल, गुलाम रसूल छोटू, संजय तिवारी, सुखीलाल वर्मा व आदित्यनरायण तिवारी आदि मौजूद रहे।

In