शाहगंज/जौनपुर
थाना व कोतवाली शाहगंज के अंतर्गत सिधाई मोड़ पर सड़क हादसे में हुई बुलेट सवार की मौत
सूत्रों के अनुसार पता चला है कि शाहगंज नगर के भादी हेनू आतर निवासी सुरेश यादव (45 )पुत्र रामाश्रय यादव देर रात 9:30 बजे शाहगंज से खेतासराय की तरफ जा रहे थे उनकी गाड़ी काफी स्पीड में थी जैसे सिधाई मोड़ पर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे वहां एक बालू और गिट्टी मिक्सर मशीन खड़ी थी उस मिक्सर मशीन में जाकर के बुलेट सवार ने जोरदार टक्कर मारा घटनास्थल पर हुई हुई मौत प्रशासन ने उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट
In