आजमगढ़/पवई
आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत पवई यूनियन बैंक के कर्मचारियों से जनता काफी परेशान है इस लिए परेशान की गेट बंद करके किया जा रहा है काम सूत्रों के हवाले से पता चला है की जो बड़े बड़े लोग आ रहे है उनका काम हो जा रहा है लेकिन जो गरीब व्यक्ति हैं उनका काम नहीं हो पा रहा है उनको गेट से ही वापस भेज दिया जा रहा है किसी न किसी बहाने से आखिर क्यों कर रहे हैं ऐसे यूनियन बैंक पवई आजमगढ़ के कर्मचारी काम आखिर क्यों खुला है बैंक जब नही हो पा रहा है किसी गरीब जनता का काम जब पैसे ही नहीं निकाल पाएंगे तो गरीब जनता किसान कैसे करेगा बिना पैसे का काम बिना पैसे की सिंचाई नहीं हो पा रही है किसान KYC करवाने के लिए परेशान
*आजमगढ़ ब्यूरो की रिपोर्ट*
In