“केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली” व के .मास न्यूज़ द्वारा पूर्वान्चल में छठवीं बार मनाया गया संविधान दिवस

0
242

जौनपुर – भारतीय संविधान जिसके तहत हर व्यक्ति हक और अधिकार की बात करता है और अपने हक़ के लिए लड़ता भी है और अगर इसको मनाने की बात करे तो कुछ संगठन और प्रशासन के लोग ही मानते दिखाते है और शायद कुछ को तो मालूम ही नही की यह कब पड़ता है शायद इस लिए कुछ लोग ही संविधान दिवस मानते है

जिले में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के द्वारा भव्य रैली के माध्यम से मनाया गया संविधान दिवस । जिसमे केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली की जिला इकाई जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष हीरा लाल गौतम और महिला उपाध्यक्ष उमा भारती के द्वारा रैली का आयोजन किया गया । केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के द्वारा विगत वर्षों से यह कार्यक्रम पूर्वांचल के अन्य अन्य जिलों में लगातार मनाया जा रहा हैं और जौनपुर में तीसरी बार यह कार्यक्रम मनाया गया।जिसमे सुल्तानपुर ,अम्बेडकर नगर आज़मगढ़ आदि जिलों के लोग सामिल रहे ।
कार्यक्रम का संचालन के.मास न्यूज़ एंकर निशात गौतम और राम सुन्दर गौड़ के द्वारा किया । इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन , नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम और यूपी स्टेट हेड इ.लक्ष्मीकान्त कौशल तथा अन्य जिलों के संगठन और मीडिया के लोग मौजूद रहे । बाबा साहब अमर रहे 26 नवम्बर जिन्दाबाद जैसे अनेको नारे लगाते हुए संगठन तथा मीडिया के लोगो ने रैली को खेतासराय से आरम्भ किया जो कोइरीडीहा ,सरायख्वाजा , कुत्तूपुर, सिपाह , जेसीज चौराहा होते हुए डॉ० भीमराव अंबेडकर तिराहा निकट कचहरी.कलेक्टरी ,जौनपुर में स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। जिसमे वाराणसी मंडल युवा अध्यक्ष परमानन्द जैसल, आजमगढ़ जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सरोज, जौनपुर जिला युवा अध्यक्ष सोनू बौद्ध , कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल , खुटहन ब्लाक संगठन मंत्री विरेन्द्र कुमार, सुल्तानपुर ब्यूरो चीफ मंत्री कुमार , आजमगढ़ ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार सब ब्यूरो चीफ विनोद कुमार, अम्बेडकर नगर ब्यूरो चीफ इशरार अहमद , जौनपुर ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम , सब ब्यूरो चीफ संजय गौतम , सुल्तानपुर क्राइम ब्यूरो सन्तोष कुमार , संवाददाता मुकेश कुमार ,संवाददाता सोनू कुमार ,संवाददाता विनोद कुमार , संवाददाता शैलेश कुमार , संवाददाता अजय कुमार,पत्रकार घनश्याम कुमार , अखिलेश कुमार , व आदि लोग मौजूद रहे।

In