उत्तर प्रदेश/ जौनपुर
जनपद जौनपुर जिला संवाददाता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के देवेंद्र खरे पर जानलेवा हमला किया गया।
जिसमें पुलिस अभी आ सकरी रही लगभग घटना 15 दिन हो गए हैं जिसमें हमला करवाने का नामजद f.i.r. हुए जबकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो रही बता दें की देवेंद्र खरे का कहना है।
कि हमला कराने वाले का भाई भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के सत्ता का दबाव के कारण पत्रकारों की आवाज़ को नही सुना जा रहा आम जनमानस की आवाज़ को कैसे सुना जा ये गया आज 13/03/ 2023 दिन सोमवार को पत्रकार संघ द्वारा आज धरने पे बैठक के लिए तमाम पत्रकार साथियों एकत्रित हुए इस विषय के चर्चा के लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन देकर उन्हें धरने पर बैठने के लिए अपनी बात को पत्रकार साथियों ने रखा इस विषय को लेकर एस पी महोदय ने कहा कि हमें 1 सप्ताह के लिए और समय दे उस अपराधियों को गिरफ्तार होगी।
निष्पक्ष जांच करके दंडनीय उचित कार्रवाई किया जाएगा। न्यूज़ वन इंडिया के पत्रकार देवेंद्र खरे पर उनके कार्यालय पर प्राण घातक हमला हुआ संजोग अच्छा है कि वह आज हम सब के बीच हैं पत्रकार समाज एक सजग प्रहरी है और अपनी जिम्मेदारी बखूबी जनता है किसी अपराधिक घटना की खबर चलाने अथवा लिखने से उसके ऊपर प्राण घातक हमला होता है तो वह अपने कर्तव्य का निर्वाहन कैसे कर सकता है इस तरह की घटना जनपद के ऐतिहासिक में किसी पत्रकार के साथ पहली घटना है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा और पत्रकार को प्राण रक्षा के लिए पुलिस बल की सख्त आवश्यकता है पत्रकार समाज यह मांग करता है कि सभी अपराधियों के साथ 7 दिन के अंदर गिरफ्तारी सुनिश्चित कराएं अन्यथा जनपद के सभी पत्रकार धरना पर बैठने के लिए बाध्य होंगे
संजय कुमार,मोनू कुमार,दिलीप कुमार, सिराज, विनय कुमार,राकेश कुमार शर्मा, आदि तमाम पत्रकार लोग उपस्थित रहे।
सब ब्यूरो जौनपुर की रिपोर्ट