देवगांव आजमगढ़ देवगांव मुख्य मार्ग पर स्थित देवगांव बाजार में रामलीला स्थल के बगल में आजमगढ़ वाराणसी रोड़ बना कचरे का अंम्बार कुंडें के ढेर से उठ रही बदबू से रोड़ पर आने जाने वालों के साथ साथ आस पास के दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है देवगांव बीच बाजार में सड़क के किनारे खुलेआम प्लास्टिक में बांधकर
कूड़ा फेंका जा रहा है सड़क के किनारे कूड़े का केवल ढेर लगा बल्की आस पास कूड़ा फैला हुआ है कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से राहगीरों को भी काफी समस्या हो रही हैं
In