देवगांव (आजमगढ़) देवगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजीत कुमार चौधरी चौकी प्रभारी लालगंज आजमगढ़ मय हमराह के लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान पावर हाउस कस्बा लालगंज के एक व्यक्ति को 2.200 किलोग्राम अवैध गाजा के साथ पकड़ा गया जिसे अपना नाम मिथिलेश सिंह पुत्र दिनेश सिंह निवासी बिशुनपुर लेबरूवां थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया उसके पास से एक झोले में रखा हुआ 2.200 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ उपरोक्त व्यक्ति को समय 21.05 बजे हिरासत पुलिस लिया गया बरामद की व गिरफ्तारी के आधार पर थाना देवगांव पर मु0अ0स0 115/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस, एक्ट पंजीकृत कर एग्री एम कार्रवाई प्रचलित है बरामदगी का विवरण 2.200 किलो ग्राम अवैध गांजा
पत्रकार गोसाई की बाजार
In