एक घंटा जाम में फंसी रही आम जनता
आजमगढ़ निजामाबाद की तरफ से तेज रफ्तार आ रही अंडा लड़ी पिकअप up 62 b t 9127 ने रेलवे बैरियर को मारी टक्कर। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलवे बैरियर ही क्षतिग्रस्त हो गया। रेलवे कर्मचारी बैरियर बदलने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी तक बैरिय र ठीक नहीं हो पाया है, जाम लगा हुआ है पकड़े गए ड्राइवर का नाम हरिप्रसाद मिश्रा निवासी थाना पवई आजमगढ़ पूछने पर उसने पिता का नाम रघुनाथ मिश्रा बताया जी आरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लाल सिंह मीणा ने बताया कि गाड़ी पकड़ी गई है विधिक कार्यवाही की जा रही है रेलवे गेट मैन अभिषेक कुमार ने कहा कि बड़ी मेहनत से जाम समाप्त हुआ है
In