सुईथाकला / जौनपुर ग्राम सभा गौरवाह (बडकापुरा) मे बबलू के घर मे बीती रात को दिनांक 29/03/022 दिन मंगलवार अज्ञात कारणों से घर के रहायसी मडहे मे आग लग गयी l जिसमे जरूरत के सभी समान जल कर राख हो गया lजिसमें पिडित परिवार के अनुसार कहना है कि कफी नुकसान हो गया है l जिसके कारण परिवार चिंता में है , और काफी पता लगाने के बाद भी आग किसने लगाई यह पता नहीं चल सका , और न ही अब तक कोई मदद मिल सकी l
पत्रकार/परमानन्द जैसल की रिपोर्ट
In