तीन दिवसीय विजेथुआ महोत्सव की तैयारी जुटी शासन प्रशासन की हस्तियां

0
31

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के कादीपुर तहसील के अंतर्गत पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ महावीरन धाम में आगामी नौ नवम्बर से तीन दिवसीय विजेथुआ महोत्सव की तैयारियां जोरो पर चल रही है। जिसमें नौ नवम्बर से प्रायोजित कार्यक्रम में विजेथुआ धाम में देश की नामचीन हस्तियाँ को जुटने के आसार हैँ। इसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य की कथा एवं उनके भजन की प्रस्तुति श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध करेंगी और इस कार्यक्रम में लाखो श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान लग रहा है। इस तैयारी को मूर्त रूप देने में विधायक राजेश गौतम, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, एसपी सोमेन बर्मा,सीडीओ अंकुर कौशिक, एडीएम प्रशासन पंकज सिंह, उपजिलाधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव, सीओ शिवम् मिश्रा , कोतवाल अशोक सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, एसओ अकरम खान,चौकी इंचार्ज सूरापुर विनय सिंह, जिलेदार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि राजू सिंह, मनोज तिवारी, शिव प्रकाश सिंह, कल्लू पाण्डेय, उदय सिंह सहित आदि सैकड़ों लोग इस तैयारी मौजूद रहे। जिससे होने वाले कार्यक्रम में कार्यक्रम में कोई भी अव्यस्था ना हो।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − 3 =