वन विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

0
129

 

आजमगढ़/पवई

जहां प्रतिवर्ष वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च करके वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाता है लेकिन विभाग को यह नहीं पता है कि हमारी लगाए गए वृक्षों को कौन नुकसान पहुंचा रहा है कौन नहीं एक मामला पवई थाना अंतर्गत ग्राम सभा शहराजा का संज्ञान में की जेसीबी UP50AT7663द्वारा रोड के किनारे वन विभाग द्वारा जो पेड़ लगवाया गया था उसे खुदवाया जा रहा है तो मीडिया द्वारा थाना पवई एस आई जयप्रकाश को फोन द्वारा सूचना दिया गया जिसमें मौके पर जयप्रकाश जी वहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह मामला वन विभाग का है हम विभाग को सूचना दे दे रहे हैं वन विभाग इस पर अपनी कार्यवाही करेगा सुबह करीब 8:30 बजे जब वन विभाग के लोग आए और वन विभाग द्वारा लगवाए गए रोड के किनारे लगे पेड़ के बारे में पूछताछ करके चले गए अब देखना यह है कि वन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही की जाती है या फिर इसको लीपा पोती करके यहीं समाप्त कर दिया जाता है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × one =