पवई/आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के पवई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा रैदा जय बिंदेश्वरी बाबा दौड़ प्रतियोगिता में जैसे पुराने धावकों के द्वारा हर वर्षों की तरह इस बार भी दौड़ प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें भाग लेने वाले की संख्या लगभग 50 से ज्यादा थे जहां पर 1600 मी के दौड़ में 5 लोगों को इनाम देकर सम्मानित किया गया और और सुविचार के दौड़ में 10 लोगों को आकर्षक इनाम दिया गया और उनके मनोबल को बढ़ाने का काम मैनेजमेंट और जय बिंदेश्वरी बाबा दौड़ प्रतियोगिता के सभी कार्यकर्ताओं ने मनोबल बढ़ाया इस दौड़ प्रतियोगिता में पहले जो होता था उसमें बहुत दूर गाजीपुर बलिया बक्सर बिहार बनारस चंदौली अंबेडकर नगर आज जगह से आकर इस दौड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लेते थे 2 साल लगभग रोड खराब होने की वजह से यह दौड़ प्रतियोगिता रुक गई थी जो अब फिर से रैदा ग्राउंड के नवयुवा जो आर्मी की तैयारी करते हैं उन लोगों के द्वारा यह दौड़ प्रतियोगिता फिर से शुरू किया गया है और इस दौड़ प्रतियोगिता में जो कार्य करता के रूप में उपदेश , जयहिंद, राहुल शर्मा ,शिवम यादव, सचिन NCC, गोलू उर्फ कमांडो, अंकुर सिंह आदि पुराने धावक इसमें कार्य करता रहे और इस दौड़ को अच्छी तरह से संपन्न हुआ इस दौड़ प्रतियोगिता को ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में, सूरज शर्मा ,मंडल मंत्री बीजेपी से राजकुमार सर, आदि के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता को शुरू किया गया
*सब ब्यूरो आजमगढ़ की रिपोर्ट*
जय बिंदेश्वरी बाबा दौड़ प्रतियोगिता बड़े ही शांत व्यवस्था के साथ हुई संपन्न
In