दोस्त पुर/अखंड नगर आज दिनांक 27/03/24 दिन बुधवार को विद्युत उपकेंद्र अखंड नगर में मेगा कैंप लगाया गया कैंप में विद्युत बिल से संबंधित 5 और मीटर से संबंधित एक समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया इसके अलावा 50 उपभोक्ताओं से लगभग 1.5 लाख बकाया विद्युत बिल वसूल किया गया इस मौके पर ब्रह्मादिन, ईश्वर, राम अवध, सर्वेश एवं अनुपम आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर
In