डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में चौकी प्रभारी और सिपाही लाइन हाजिर

0
3

 

आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना माहुल में एक सप्ताह पूर्व माहुल पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित क्लिनिक के संचालक डॉ. वीरेंद्र प्रजापति पर रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाशों के हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी माहुल और बीट सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।गौरतलब है कि गुरुवार को बाइक सवार दो बदमाश नवनीत क्लिनिक पहुंचे थे। एक बदमाश अंदर जाकर डॉक्टर से दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग करने लगा, जबकि दूसरा बाहर निगरानी कर रहा था। डॉक्टर के विरोध करने पर बदमाश ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर हमला कर दिया।घायल डॉक्टर वीरेंद्र ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश से भिड़ंत की और पिस्टल छीन ली। इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने भी सहयोग किया। खुद को घिरता देख दोनों बदमाश पिस्टल छोड़कर भाग निकले।घटना के बाद पुलिस की कार्रवाई सुस्त रही और चौकी स्तर पर गंभीरता न दिखाने की शिकायतें सामने आईं। इसी को देखते हुए एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह और बीट सिपाही अंचल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया

सोनू कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight + two =