लालगंज आजमगढ़ लालगंज नगर पंचायत कटघर लालगंज के कन्या पाठशाला गली से इस्लामिया अखाड़ा व सुभानिया अखाड़ा के नेतृत्व में मोहर्रम का जुलूस या हुसैन के नारों से साथ निकाला गया कन्या पाठशाला तिराहा से गोला बाजार तिराहा आधुनिक गली से होते हुए मुख्य चौक पर मोहर्रम का जुलूस पहुंचा जहां से जुलूस शांति व सद्भावना से तहजीब को लेकर कर्बला पर ले जाकर दफन किया गया ताजिया जुलूस के पीछे मुस्लिम महिलाएं गमगीन माहौल में या हुसैन को याद कर रही थी वहीं बन्हा बनेठी लड़की चक्कर ट्यूबलाइट व लाठी डंडों से खिलाड़ी करतब दिखाकर या हुसैन को याद कर रहे थे इस अवसर पर अजमत उस्ताद इस्लामिया अखाड़ा अकबाल उस्ताद सुभानिया अखाड़ा सिराज अहमद नदीम मोहम्मद रफी गरीब रईस परवेज आलम परवीन मोहम्मद साहिल गुड्डू उस्ताद इरफान मुमताज आकिद अली शहित अन्य लोग उपस्थित रहे
पत्रकार गोसाई की बाजार