थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने पत्रकारों से किया प्रेस वार्ता

0
18

मेहनगर / आजमगढ़ जिले के मेहनगर थाना अध्यक्ष ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता किया थाना अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं हमारी प्राथमिकता होगी कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और थाने पर आए हर फरियादी का गहन रूप से निदान किया जाएगा तथा उन्होंने कहा कि जो भी फरियादी हैं वह थाने पर सीधे आकर हमसे संपर्क करें ताकि हम उनका त्वरित तरीके से निस्तारण कर सके और उनको न्याय मिले बिचौलिए से बचें एवं उनसे दूर रहें समाज में अराजक फैलाने वालों को बक्सा नहीं जाएगा और उन्होंने कहा कि थाने पर राजस्व से संबंधित ज्यादा मामले आते हैं जिनकी हमारी भरपूर कोशिश रहेगी राजस्व कर्मचारी से संपर्क करके उसका त्वरित तरीके से निस्तारण किया जाएगा
प्रेस वार्ता में मौजूद रहे केमास न्यूज़ एंकर डॉ राम सुंदर विशाल सिंहृ पत्रकार तेज न्यूज़ उमेश पांडे दबंग जनता न्यूज़ अजय अनंत चौधरी बहुजन इंडिया 24 न्यूज़ सूरज सिंह जनसागर टुडे अजय कुमार तहसील संवाददाता मेहनगर के मास न्यूज़ तहसील ब्यूरो के मास न्यूज़ मेहनगर बिंदेश्वर कुमार विवेकानंद यादव कैमरामैन के मास न्यूज़ संतलाल कुमार केंद्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली तहसील युवाउपाध्यक्ष लालगंज आजमगढ़

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + five =