जनता का विचार सरकार परिवर्तन की ओर

0
13

जनपद_मऊ,लोकसभा_घोसी,के ब्लॉक_रतनपुरा, में ग्रामसभा_छत्तरपुर तथा पहसा में 26/3/24 को चुनावी संपर्क किया तथा जनता का चुनाव के प्रति रुझान को जानने की कोशिश किया जनता के बीच से निकलकर आया की हमलोग सरकार बदलना चाहते है हमने जानने की कोशिश किया की क्यों ? तो लोगों ने अपनी बात रखते हुए कहा की इस सरकार में लोकतंत्र खतरा मे है और लोकतंत्र में सबको समता स्वतंत्रता न्याय का अधिकार है जो इन तीनों में यह सरकार विफल है क्योंकि जाति और धर्म देखकर के न्याय हो रहा है प्रशासन व्यवस्था पर लोगों ने सवाल उठाया इसमें हाथरस की बिटिया (रेप कांड )पर भी लोगों ने सवाल उठाया शिक्षा पर लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा बहुत महंगी कर दी गई की गरीब कमजोर के बच्चे पढ़ न सके जो की किसी भी देश को आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी शिक्षा है स्वास्थ्य पर लोगों ने बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधा नहीं है दवाई बहुत महंगी कर दी गई सरकार के द्वारा लोगों के पास रोजगार नहीं है 2 करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी का झांसा देकर सरकार आई थी लेकिन नौकरी देने के बजाय उसने नौकरी छीन लिया इसके साथ-साथ सामाजिक ताने-बाने को वर्तमान सरकार ने ध्वस्त कर दिया जाति धर्म मजहब के नाम पर एक दूसरे में द्वेष फैला कर सामाजिक समरसता को समाप्त कर दिया ताकि अपनी कुर्सी बचा सके क्योंकि उसकी कुर्सी बचाने के लिए कोई विकास का कार्य नहीं किया इसलिए लोगों में एक धर्म का दूसरे धर्म में हिंदू मुस्लिम करके लड़ा करके सरकार पुनः जीतना चाहती है इसलिए जनता ने इस बार अपना मन बना लिया है कि सरकार का परिवर्तन होना चाहिए मैंने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार तो 5 किलो राशन फ्री दे रही है किसान सम्मन निधि दे रही है राम मंदिर बनवा रही है लोगों ने कहा कि हमें 5 किलो राशन की जरूरत नहीं है किसान सम्मन निधि न दे मंदिर ना दे जिससे जीविका चलना है वह हम लोगों को नौकरी दे दे बस और कुछ नहीं चाहिए सरकार से, और महंगाई दर इतनी ज्यादा हो गई है कि लोग बेहाल हैं यह रहे जनता के विचार चुनाव के प्रति उनकी रुझान और उनके विचार सरकार परिवर्तन की ओर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − six =