जनता की खुशी का रहा ना ठिकाना टूटा 35 वर्ष का रिकॉर्ड

0
29

मऊ /विकासखंड कोपागंज ग्राम सभा चोरपकला मठ मोहम्मदपुर मार्ग पर से 35 वर्ष से रोड पर पानी का जल जमाव लगा रहता वहां से आने जाने वाले लोगों के लिए समस्या का सामना करना पड़ता है जिससे आवागमन में व्यवहारिक जीवन में तमाम कठिनाइयों महसूस होती थी लेकिन इसके पहले किसी भी कर्मचारी प्रधान समाजसेवी को यह मंजर दिखता नहीं था अब क्षेत्र के प्रधान की सराहना की जाए तो बहुत ही काम है उन्होंने अपने छोटे से कार्यकाल में बहुत सारी समस्याओं को दूर करते हुए यहां तक लोगों मे काफी मशक्कत के बाद अपने ग्राम सभा में ,ग्राम सभा सहयोगी एवं अपने मेंबर सहयोगियों के सहायता से यह काम को अंजाम दिए जिसमें लोग आज बहुत ही प्रसन्न है सदस्य भूपेंद्र यादव ,शिव धन राम, संजय राम ,सिंहासन मौर्य विनोद राम ,रामायन मौर्य ,अखिलेश मौर्या, अभिमन्यु मौर्य रविंद्र गुप्ता हरेंद्र पाल, रमेश राम, शंभू राम ,उपेंद्र राम ,रामानुज इत्यादि सहयोगियों की सहायता से यह कार्य पूरा हो चुका है इसके पहले यहां पर राजस्व विभाग प्रशासनिक अधिकारी आए पर इन समस्याओं का कोई निधन ना हो पाया आज गांव के लोग बहुत ही प्रसन्न है इससे लाभ से 70 घरों को आज जो फायदा हुआ है आज प्रधान की और विकास कार्यों की सराहना कर रहे हैं और यह लगभग तीन ,साढे 300 मीटर की लंबी नाली बनी है और यह अमृत सरोवर के पास जाकर गांव के नालियों का पानी गिर रहा।

वि.सू.  के मास न्यूज़ मऊ तहसील पत्रकार राम एकबाल

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

6 − 4 =