शक्ति वंदन अभियान,शक्ति सम्मान समारोह

0
4

 

ब्लॉक पल्हना आजमगढ़

भाजपा सरकार द्वारा प्रत्याशित घोषित होते ही उनके कार्यकर्ता व नेता महिला वोटरों को लुभाने के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आज पल्हना ब्लॉक में शक्ति वंदन अभियान के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई गई तमाम योजनाओं का वर्णन किया गया वही मोदी जी द्वारा लाइव सुना गया और मोदी जी भी लाइव ही बिपच्छो पर सदा निशान कहां की भारत की सभी माताएं बहने ही मेरा परिवार हैं लखपति दीदी के माध्यम से महिलाओं को लखपति बनाने का कार्य हमारी सरकार कर रही है पल्हना ब्लॉक प्रमुख ने कहां की हम भाजपा के सिपाही हैं और सिपाही का काम होता है ऊपर से आए हुए आदेशों का पालन करना और हम यही चाहते हैं कि 2024 में आप लोग कमल के फूल पर बटन दबाकर भाजपा सरकार को पूर्ण बहुमत से जीताये आजमगढ़ से दिनेश लाल निरहुआ जी को वोट दें और लालगंज से नीलम सोनकर वोट देकर जीताये और यह भी कहा कि आपसी लोगों का तालमेल भले ना बैठे किसी जाति व्यवस्था में आकर आप लोग कहीं ना भटके केवल कमल के फूल पर ही वोट दें वहीं पर ब्लॉक पर आए अन्य लोग अपनी नाराजगी भी व्यतीत कर रहे थे की सत्ता सरकार बनने के बाद कोई नेता विधायक नजर नहीं आता है नजर आती है तो उनकी गाड़ियां ऐसे में हम अपनी शिकायत किससे करें यह तो समूह की महिलाएं हैं जो यहां पर एकत्रित हुई है समूह के अधिकारियों के माध्यम से अगर इस तरह से बुलाया जाए और जनता तो एकत्रित नहीं होगी जबकि देखा जाए तो समूह के अधिकारियों द्वारा निर्देशों के आधार पर समूह की सभी महिलाएं जिनको बुलाया गया था वह सभी लोग पल्हना ब्लॉक पर उपस्थित रही और इस कार्यक्रम के अंत तक साथ निभाई भाजपा के सिपाहियों द्वारा समूह के अधिकारियों पर भी दबाव बनाया गया की समूह की अधिक से अधिक महिलाओं को बुलाया जाए लेकिन यह कहीं ना कहीं भाजपा लोगों पर दबाव बनाकर प्रचार प्रसार कर रही है ऐसा जनता का कहना है की कार्यक्रम के माध्यम से प्रचार प्रसार करना यह जनता को अच्छा नहीं लगा

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five + 14 =