लोकसभा चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर जुटीं सीता राय कर रही है डोर टू डोर प्रचार

0
64

मऊ

सिद्धार्थ राय की पत्नी सीता राय चल दी अपने स्व ससुर कलपनाथ राय के कांरवा को आगे बढ़ाने के लिए गाँव के तरफ अगामी 2024 के चुनाव प्रचार में सुधा राय को पीछे छोड़ दिया। जनपद मऊ ब्लाक रतनपुरा के ग्राम सभा रजमलपुर मे भाजपा नेत्री डां सीता राय घोसी लोकसभा 2024 के सीट पर चुनाव हेतु प्रचार कार्यकर्ताओं से चुनावी मसलों को जानना तथा उस पर रणनीति तैयार करना बिलकुल ऐसे ही कलपनाथ राय कार्य करते थे जो सीता राय अपने जीवन में शामिल करने की कोशिश कर रही हैं गाव गाव घुम घुम कर और ग्राम सभा में महिलाओं के साथ चुनावी मसलो पर बारिकी रखते हुए उपस्थित लोगो को अपने हक में अगामी चुनाव में वोट के लिए तैयार होना चाहिए ये बाते समझाते हुऐ लोगों से अच्छे दिन आने की चर्चा कि तथा ऊर्मिला देवी पूर्व उप ब्लाक रतनपुरा अ़ ़ चंद्रशेखर राम पूर्व जिला पं वार्ड न 11, मंजित राजभर कर्मठशील युवा नेता भाजपा रंजीत राणा युवा नेता भाजपा सिकंदर राव युवा क्रान्तिकारी नेता भाजपा नेत्री कार्यत्री ऊर्मिला देवी के आवास रजमलपुर और ग्राम सभा शाहपुर के साथ, साथ और गांव मे लोकसभा घोसी आगामी चुनावी कार्य 2024 पर अन्य उपस्थित लोग रहे जिसमें लोगो की अरमानो को 2024 पर स्थितिको अपने तरफ आक्रसित किया तथा चुनाव जीतने पर बहुत सारा काम पूरा करने का वादा भी किया।

के मास न्यूज़ सब ब्यूरो मऊ धर्मेंद्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

5 × 3 =