सुल्तानपुर ब्रेकिंग

0
38

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के कूरेभार स्थित अरवल खीरी करवत एयरस्ट्रिप पर पहुंचे फाइटर प्लेन मिराज और सुखोई। लड़ाकू विमानों का टच एंड गो करतब देखने के लिए एक्सप्रेस-वे के किनारे लगी स्थानीय लोगों की भीड़। डीएम जसजीत कौर के साथ विधायक राज प्रसाद उपाध्याय। एयर स्ट्रिप पर अचानक कुत्ता आने से अलर्ट हुआ वायु सेना दल। एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर एयर स्ट्रिप पर कुत्तों को रोकने के लिए लगाई गई फोर्स। सुरक्षा घेरे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की एयरस्ट्रिप।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In