बीती रात चोरों ने सेंध काट कर उड़ाए लाखों की जेवरात व नगदी

0
65

कादीपुर/सूत्रों की मन तो  पता चला कि सुलतानपुर जिले के अंतर्गत थाना गोसाईगंज के भटपुरा लाल का पुरवा में आज बीती रात चोरों ने सेंध काटकर की घर में चोरी। जिससे भटपुरा लाल का पुरवा गांव के निवासी राम तीरथ यादव के घर में चोरों ने आज बीती रात में सेंध काट कर लाखों की चोरी की जिससे सुबह जब घर का दरवाजा खुला तो देखा कि घर में चोरी हो गईं जिससे लोगों को पता चला तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए और आलमारी खुली दिखी और भी सारे सामान इधर उधर बिखरे हुए मिले जिसमें लाखों के जेवरात और नगदी गायब हुआ है।जिससे 112 पर फोन करके सूचना दिया गया और मौके पर  112 पहुंच कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। खबर लिखे जाने तक चोरों का कुछ सुराग नहीं लग सक है।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुल्तानपुर

In