दो साल पुराने समुदाय शौचालय में नहीं हुआ पूरा निर्माण पूरा निर्माण ना होने पर मची गंदगी।

0
169

(पवई) फूलपुर,आजमगढ़ जिले के पवई ब्लाक के अंतर्गत ग्रामसभा पतौना रैदा में एक समुदाय शौचालय बना हुआ है जिस को बने हुए 2 साल हो गया लेकिन अभी तक उसका पूरा निर्माण नहीं हुआ पूरा निर्माण में देखा जाए तो अभी तक ना तो टाइल्स लगी है ना तो दरवाजा लगा है और ना तो कोई पानी की टोटी और मैं अंदर नहाने की कोई व्यवस्था इसका सूचना पूर्व प्रधान को दिया जाता है तो वह अपने होमगार्ड की नौकरी को देखते हुए लोगों को बार-बार यही धमकी देते हैं और कहते हैं की आप को जिससे शिकायत करना है जिसको करना है कर लो लेकिन मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भी किया गया लेकिन अभी तक इसका कोई सही निर्माण नहीं हुआ जिसमें एडीओ पंचायत वीडियो पंचायत सेक्रेटरी को इसका एप्लीकेशन दिया गया है फिर भी इसका पूरा निर्माण नहीं हो पाया गांव के लोगों का कहना है कि यह जो कह रहा है शायद सही है कोई भी अधिकारी इनका कोई कुछ नहीं कर रहा है ना तो उसे पूरा काम करने का कह रहा है पूर्व प्रधान का नाम नीलम देवी वाइफ ऑफ कालिका है इस समुदाय शौचालय की गंदगी को देखते हुए जब सफाई करने वाले से गांव के लोग कहते हैं तो वह सीधे-सीधे या कह देती है कि मुझे व्यवस्था नहीं मिल रही है तो मैं सफाई कहां से करूंगी और देखा जाए तो सफाई करने वाली की लापरवाही तो वह आती है उस पूर्व प्रधान के घर पर बैठे रहती हैं और वहीं से चली जाती हैं समुदाय शौचालय में सफाई हो या ना हो उनसे कोई मतलब नहीं

पवई संवाददाता की रिपोर्ट

In