ड्रोन कैमरा से हो रही चोरी को ग्रामीणों ने बताया सच

0
37

 

आजमगढ़/तहबरपुर
आज रात 9:30 बजे कल्याणपुर तहबरपुर आजमगढ़ में ड्रोन वाली अफवाह सही साबित हो गई जिसमें गांव के लोगों की प्रयास से एक आदमी को पकड़ लिया गया जैसा की फोटो में दिखाया गया है वह एक करकट पर चढ़कर बैठा था और इस समय घर से एक औरत निकली जिसकी नजर करकट के ऊपर पड़ी तो उन्होंने देखा कि उसे पर कोई बैठा है और बहुत जोर-जोर से चिल्लाने लगी जिस पर गांव के लोग इकट्ठा हुए और उसे पकड़ लिया काफी प्रयास के बाद बन कर ने बताया की कई ग्रुप हमारे पास जो एक ग्रुप सेंटरवा पर चंदा भारी आदि जगहों पर फैले हुए और रात में ड्रोन की सहायता से घरों में घुस जाते हैं और चोरी करके दिनेश निकल जाते हैं

महादेव यादव संवाददाता सरायमीर थाना

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 − ten =