अम्बेडकर नगर
ग्राम सभा माधव पुर के तीनो पुरवे मे ग्राम प्रधान (आलम गीर )एवं डॉ बी.आर.अम्बेडकर युवा समिति के अध्यक्ष अनिल निगम के द्वारा मास्क एवं डेटॉल साबुन का बितरण किया गया। जिससे की कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। इस सराहनीय कार्य को करने के लिए गांव के डॉ बी आर अम्बेडकर युवा समिति के अध्यक्ष अनिल निगम के द्वारा उनका सहयोग प्रदान किया गया। और पूरे गांव के लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील किये। कोरोना जैसी भयावह महामारी को रोकने के लिये जागरूक किये। समिति के अध्यक्ष अनिल निगम एवं सभी पदाधिकारी जिसमे विमल कुमार, जीतेन्द्र कुमार, इन्द्रेश सरगम के साथ साथ सभी ग्रामीणों का सहयोग रहा।
In
