निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में शिव मंदिर के बगल में बंगाली स्वीट हाउस के नाम से मिठाई की दुकान है। जिसका कारखाना दुकान के पीछे शिव पार्वती मंदिर के प्रांगण में है। शनिवार को शाम लगभग 3:00 बजे घरेलू गैस द्वारा मिठाई निर्माण के दौरान कड़ाही का तेल एकाएक जलने लगा,कारीगर कुछ समझ पाते कि इसके पहले ही आग की लपटों ने झोपड़ी और गैस सिलेंडर पकड़ लिया।जिसमें अविनाश बंगाली,शिवकुमार बंगाली,राणा बंगाली,झुलस गए,जिनका इलाज फरिहा बाजार के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है,बाजार वासियों ने साहस का परिचय देते हुए गैस सिलेंडर को लग्गी द्वारा पानी में खींच कर बुझाया।काफी मेहनत और मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया लिया,आग बुझाने के बाद बाजार वासियों ने काफी राहत भरी सांस ली
In