आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के हुसामपुर बड़ा गांव फरिहा पोखरा ,अशीलपुर, क्यामुद्दीनपट्टी, परसहा, सरायभाऊ, मक्खन पट्टी ,बडहरिया,कोटिया जहाँगीरपुर पोखरी पर भगवान भास्कर की उपासना का पर्व डाला छठ के अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने महिलाएं पहुंची भक्ति नए गीतों के साथ अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की त्योहार के मद्देनजर ध्यान में रखते हुए जगह जगह निजामाबाद थाने की पुलिस फोर्स के साथ-साथ महिला कांस्टेबल भी तैनात रही
In