आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव के प्रधान पुत्र चोरी करने का प्रयास करते समय तस्वीर सीसीटीवी में कैद

0
426

आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र मिली जानकारी के अनुसार हसीबुद्दीन पुत्र शमशेर खान अपने पूरे परिवार के साथ शादी में सुबह बुधवार के दिन चले गए,देर शाम को घर वापस लौटे तो देखा कि मेरा सीसीटीवी कैमरा टूटा है हसीबुद्दीन कैमरा रिवर्स करके देखा तो करीब 6:30 आकाश चौहान पुत्र वीरेंद्र चौहान दीवाल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले तो उससे तोड़ दिया और घर में घुस गया उसके बाद इधर-उधर रूम में घूस रहा है यहां तक तो सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद है इसकी सूचना तुरंत फरिहा पुलिस चौकी प्रभारी को दी और मौके पर चौकी प्रभारी ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर आकाश पुत्र वीरेंद्र चौहान को चौकी पर उठा ले गए और कुछ राजनीतिक लोगों के चक्कर में पुलिस 7 से 8 घंटे तक उलझी रही, यह मामला बढ़ते बढ़ते co सदर तक पहुंच गया सीओ सदर मौके पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली, इस संबंध में निजामाबाद थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि हसीबुद्दीन द्वारा तहरीर दे दी गई है और धारा 457,380,511,427 मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है

In