मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में एक माह बाद भी नाकाम रही पुलिस

0
92

आजमगढ़ निजामाबाद थाना के फरिहा (बाबूराम का पूरा) निवासी राम मिलन यादव पुत्र बलराज यादव पोस्ट अबू सईद पुर थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़ ने लिखित प्रार्थना पत्र 7 जुलाई को दिया कि, उनकी मोटरसाइकिल 1 जुलाई सन 2022 को हीरो स्प्लेंडर प्रो जिसका नंबर यूपी 50 ए एल 1390 है।असील पुर बाजार में अपनी ही दवा खाने के सामने खड़ा खड़ा किया था। कि मैं से बाजार से कुछ दूर शौचालय हेतु चला गया ।उसी समय मेरी मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर ली । पीड़ित अभी भी दर-दर ठोकर खाने को मजबूर है ।चोरों का पता लगाने और मोटरसाइकिल की बरामदकी में पुलिस अभी तक एक माह बाद भी नाकाम रही जिससे लोगों में आक्रोश है.

In