शराबियों के उत्पात से त्रस्त स्कूली छात्राएं,शिकायत के बावजूद प्रशासन मौन

0
38

आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार में मोहम्मदपुर रोड पर स्थित विनायक डिग्री कॉलेज की छात्राओं को कॉलेज के समीप शराब खाना होने से ,और शराबियों के उत्पात से प्रतिदिन गुजर ना पड़ता है।
वहीं हरिहर जी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने भी आपबीती बताते हुए कहा कि, शराबियों के कारण कालेज आते और जाते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
कई बार फरिहा पुलिस चौकी और निजामाबाद थाने पर शिकायत के बावजूद पुलिस का इस तरफ ध्यान नहीं है,
चौक पर ही शारदा पब्लिक स्कूल श्रीपत इंटर कॉलेज स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी इसी प्रकार की शिकायत व्यक्ति की ।शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हो रही है
लेकिन शराबियों के कारण दुश्वारियां भी झेलनी पड़ रही है
शिकायत करने वालों में ममता पुष्पा विमला राधा प्रियंका रेखा रिचा इत्यादि लोग रहे

In