निजामाबाद थाना का एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने किया वार्षिक निरीक्षण

0
102

आजमगढ़/निजामाबाद थाना का वार्षिक निरीक्षण एसपी सिटी शैलेंद्र लाल द्वारा किया गया निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लालके साथ आईपीएस अमरिदर सिंह भी मौजूद रहे सर्वप्रथम एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने परेड की सलामी निरीक्षण के दौरान आईपीएस अमरिंदर सिंह ने आरक्षीयो को 12 बोर पंप एक्श गन और ग्लाक पिस्टन को खोलने और जोड़ने की कला सिखलाएं अनुशासन व एकता बनाए रखने की के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया निरीक्षण के दौरान कार्यालय के भूमि विवाद रजिस्टर महिला उत्पीड़न का रजिस्टर जनसुनवाई रजिस्टर टॉप 10 अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर आज के रजिस्टर का भी बारी-बारी से निरीक्षण किया गया इसके बाद थाना प्रभारी कच्छ का भी निरीक्षण किया गया परिसर में टेंट व गुब्बारों से सजाया गया था

In