चंदौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में की है जहां 1 जून को रात्रि मे लक्षिमनपुर भटवाडीह मार्ग पर से सोनभद्र जिले के बड़गांव गांव निवासी कान्फेन्सरी ब्यवसायी महेश केशरी को गोली मारकर रूपया मोबाइल व वाहन की चाबी लूटने के 3 आरोपी लूटेरों को चकरघट्टा ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया जिसमें 1 लूटेरा लक्ष्मी चलती बाईक से कूदकर भागने मे सफल रहा वहीं संदीप उर्फ रवि थाने मे से शुक्रवार को भोर में फरार हो गया ।जिसकी जानकारी पाकर पुलिस के हाथ पांव फूल गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश सरोज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को रात्रि में परसहवां गांव के समीप बरूआ नाला के किनारे घेराबंदी करके छुपी थी।उसी समय 1 बाईक पर सवार 3 लोग आते हुए दिखे।जिसे रोकने पर संदीप पुत्र सुरेश व सोनू पुत्र संजय को पुलिस ने पकड़ लिया।वहीं पुलिस की आंख में धूल झोककर लक्ष्मी पुत्र नागेश्वर बाईक से कूदकर जंगल मे भागने मे सफल हो गया।सभी निवासी ग्राम देवदत्तपुर थाना चकरघट्टा के हैं।जो कि रात्रि में कहीं लूटपाट करने के लिए निकले थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद एक काला बैग मे डायरी 315 बोर का कट्टा 1 जिंदा कारतूस सहित 33 हजार रूपया नगद व 1 मोटरसाइकिल बरामद हुयी है।जिनके विरुद्ध मु.अ.सं.28/21 धारा 394 व 412 आई पी सी दर्ज किया गया है।
फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम संभावित स्थानों पर दबिश देने मे जूट गयी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज उपनिरीक्षक अवधेश सिंह कांस्टेबल सत्यप्रकाश वाहिद नजाकत सुमित रवि कन्नौजिया अजय यादव शामिल रहे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपोर्ट
