सिहनाथ/ मनिहारी : गाज़ीपुर जिले के सिद्धनाथ धाम पर गुरुवार को सुबह होते ही धाम पर भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिऐ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही जिसमें अधिक संख्या में महिलाएं दिखी बताते चलें कि सिद्ध नाथ धाम बहुत ही प्राचीन मंदिर है जहां क्षेत्र की आसपास की सभी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं आज शिवरात्रि के दिन काफी संख्या में लोग आए थे भगवान शिव के दर्शन किए और मेले का आनंद लिया और धाम पर संगीत के माध्यम से गायक चंदन बावरा ने अपने गीत से बम बम बोल रहा है काशी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया लोगों ने संगीत का खूब आनंद लिया तो वही प्रत्याशी भी भगवान शिव के दर्शन करने के लिए मौजूद दिखे जिसमें अनिल यादव ,और कर्मवीर सिंह सोनू , और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
In
