चंदौली जिले में गरीबों के अनाज पर डांका डालने वाले कोटेदारों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शासन के निर्देश पर 20 से 31 मई तक होने वाले मुफ्त राशन वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सात विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। कर्मी गांवों में उपस्थित होकर नजर रखेंगे। वहीं धांधली की शिकायत सीधे उच्चाधिकारियों से करेंगे। जिले के आला अधिकारी भी गांवों में भ्रमण कर कर्मचारियों की उपस्थिति जाचेंगे।
बताते चलें कि जिले में लगभग 55 हजार अंत्योदय व 1.50 लाख पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। कोरोना काल में सरकार ने सभी को प्रति यूनिट पांच किलो मुफ्त राशन वितरण का निर्देश दिया है। जिले में 20 से 31 मई के मध्य राशन का वितरण किया जाएगा। कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलेगा। कोटेदारों को ई-पाश मशीन से राशन वितरण का निर्देश दिया गया है।
आप को बता दें कि सभी कार्डधारकों को समुचित मात्रा में राशन दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कोटेदारों की ओर से राशन वितरण में धांधली की आशंका को देखते हुए निगरानी के लिए सात विभागों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आपूर्ति निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, नगरीय निकायों के कर्मी, शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, आंगनबाड़ी राशन वितरण के दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में उपस्थित होकर खाद्यान्न वितरण की निगरानी करेंगे। एसडीएम समेत जिले के उच्चाधिकारी भी भ्रमण कर खाद्यान्न वितरण का जायजा लेंगे। वहीं कर्मचारियों की उपस्थिति की भी पड़ताल करेंगे। इस दौरान ड्यूटी से गायब मिलने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर कार्डधारकों में मुफ्त राशन वितरण किया जाएगा। इसकी निगरानी के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। राशन वितरण में अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों व ड्यूटी से गायब कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
