चरवा कोतवाली के एक भ्रस्ट उपनिरीक्षक पर युवती ने लगाए कई गंभीर आरोप

0
0

कौशाम्बी।*चरवा थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर उपनिरीक्षक पर कार्यवाही की मांग की है। युवती ने शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि यदि उसे जिला पुलिस से न्याय नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करेगी, जिले में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। बलात्कार के बाद बलात्कारी खुलेआम घूम रहे हैं तो वहीं महिलाओं को सरेराह बेइज्जत किया जा रहा है। महिला हेल्प डेस्क के नाम पर महज शासन को झूठी सूचनाएं भेज कर गुमराह किया जा रहा है।

पुलिस कार्यालय पहुंची प्रतिमा यादव निवासी तेलियन का पूरा ग्राम सभा बलकरन पुर थाना चरवा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देकर दरोगा पर आरोप लगाया है कि परिजनों के पुराने पेड़ एवं मकान के विवाद में चरवा पुलिस से वह न्याय मांगने 11 अक्टूबर को थाने गई थी जहां पहले से विपक्षी मौजूद थे और उपनिरीक्षक वीर प्रताप सिंह उनसे गुफ्तगू कर रहे थे। युवती का आरोप है कि शिकायती प्रार्थना पत्र लेने के बहाने उपनिरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने थानाध्यक्ष के कक्ष में अकेले उसे बुलाया और वही उपनिरीक्षक ने हाथ पकड़कर उसे जोर से खींच लिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी इसके अलावा भी युवती ने उपनिरीक्षक पर तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं।

युवती का आरोप है कि चरवा थाने के उपनिरीक्षक ने मनमानी करने के बाद पीड़ित की आवाज दबाने के उद्देश्य से 151 में उसे उप जिला अधिकारी के यहां उसी दिन चालान कर दिया और उप जिला अधिकारी को गुमराह कर उसे जेल भिजवा दिया पीड़ित महिला को कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा है। पीड़ित महिला ने 23 अक्टूबर को भी उक्त उपनिरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पत्र दिया था।

उपनिरीक्षक के कारनामों पर शिकायती पत्र देने वाली युवती से इन दिनों उपनिरीक्षक झल्लाए हुए हैं और दो दिनों पहले फिर चायल जाते समय रास्ते में युवती को उपनिरीक्षक मिल गए और भरे समाज में युवती को गाली गलौज कर अभद्रता की सारी हदें उपनिरीक्षक ने पार कर दी है। भरे समाज में उप निरीक्षक ने तो यहां तक कह दिया है कि गुंडे भेज कर तेरा बलात्कार करा दूंगा तू समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी। राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव किया तो उप निरीक्षक युवती को धमकी देते हुए चले गए है। युवती के शिकायती प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए चरवा के उपनिरीक्षक के खिलाफ पुलिस कप्तान ने क्षेत्राधिकारी चायल को जांच सौंप दी है रिपोर्ट मोहन लाल
गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें