चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील क्षेत्र मेंरोजमर्रा की वस्तुओं पर बढ़ती महंगाई से नाराज
पीस पार्टी के द्वारा जिलाधिकारी संजीव सिंह को जिलाध्यक्ष इरफान खान ने एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पूरे प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर बढ़ रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले लोगों को काफी परेशानियां हो रही है।इस पर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि एक माह के भीतर यदि महंगाई कम नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष इरफान खान ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा।उन्होंने कहा कि इस समय महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिससे आमजनमानस बिल्कुल परेशान है।कहा कि एक माह के भीतर पेट्रोल,डीजल, सरसों का तेल इत्यादि खाद्यान्न संबंधित उपयोगी सामग्री का रेट कम नहीं हुआ तो हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर आंदोलन करेंगे।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल
