13 लोगों से भरी नाव सरजू नदी में पल्टी मछुआरों ने 12 को बचाया 1 बच्ची लापता

0
133

महाराजपुरचट्टी/ बलिया जिला के सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर चट्टी के ठीक पास सरजू नदी में 13 लोगों से भरी एक नाव पलट गई , वहां मौजूद मछुआरों और लोगों ने नदी में छलांग लगाते हुए 12 लोगों को बचा लिया l लेकिन एक बच्ची अभी भी लापता है, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से बच्ची का पता लगाने में जुटी है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यहां प्रतिदिन किसान नाव से सरयू नदी के उस पार खेत में काम करने के लिए जाते हैंl सभी लोग देर शाम को घर वापस लौटते हैंl हमेशा की तरह किसान खेत में काम करने के लिए काम से अपने घर की तरफ लौट रहे थे l इसी दौरान नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण नाव नदी में पलट गईl पलटने के कारण 13 लोग सवार सरयू नदी में डूबने लगे मौके पर मौजूद मछुआरों ने नदी में छलांग लगा कर नाव सवार लोगों को बचाने में जुट गए, उन्होंने 13 में से 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है l लेकिन एक बच्ची अभी तक पता नहीं चला है l सूचना के बाद बांसडीह क्षेत्र अधिकारी प्रीति त्रिपाठी और अध्यक्ष सातवार नरेंद्र मिश्रा मौके पर पहुंचे साथ ही गोताखोर भी मौके पर पहुंचकर के सरजू नदी में बच्ची की तलाश में जुट गए है l हालांकि देर शाम तक मछुआरों और गोताखोरों को शाम के समय अंधेरा होने से खोजने में काफी दिक्कत हो रही थी l मामले के संबंध में बांसडीह क्षेत्र अधिकारी प्रीति त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है, एक बच्ची लापता है उसकी तलाश अभी जारी है l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In