देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
216

चंन्दौली मे थाना नौगढ के अंतर्गत चन्द्रप्रभा चौकी उ0नि0 रामनारायन यादव व पुलिस फोर्स ने आज दिनांक 14/10/2021 को एक अभियुक्त को पांच ली0 अवैध देशी शराब के साथ पकडी। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार महोदय के आदेशानुसार एव अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ क्षुति गुप्ता महोदय के कुशल निर्देशन मे प्र0नि0 नौगढ राजेश सरोज द्वारा नौगढ थाने पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की जा रही अभी सूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0 नि0 राम नारायण यादव की टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते समय करीब 14.05 अभियुक्त पारसनाथ कोल पुत्र राजेंद्र कोल निवासी लौवारी कला थाना नौगढ जनपद चंन्दौली उम्र लगभग 48 वर्ष ग्राम लौवारी कला से नौगढ़ जाने वाले रोड से 05 ली0 अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर
स्थानीय थाने पर मु0अ0स0 75/21 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधि कार्यवाही की गयी।

 

नौगढ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट

In