महराजगंज /जौनपुर
महराजगंज क्षेत्र के लोहरियाव निवासी करुणेन्द्र कुमार उर्फ के के मिस्त्री पुत्र काशीराम ने बदलापुर में दो जुलाई दो हजार बाइस को सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन उपजिलाधिकारी को आवेदन पत्र देकर आरोप लगाया ।
मिली जानकारी के अनुसार के के मिस्त्री के खेत जो कि ब्लाक महराजगंज के ग्राम सभा अमारी स्थिति चक नंबर दो सौ इक्कीस में एस टी तार का लटक हिस्सा के के मिस्त्री के खेत में खतरो को न्योता दे रहा है। जिससे जोताई बुवाई आदि करने में दिक्कत आ रही है। जिसको किसान के के मिस्त्री ने अपने नजदीकी बिजली विभाग के प्राइवेट लाइन मैन व सरकारी कर्मचारियों को इस प्रकरण की मौखिक सूचना दी। परंतु किसी भी कर्मचारी व अन्य के लोगो के इस मामले को लेकर कान पर जू नही रेंगे। जिस लापरवाही को देखते हुए के के मिस्त्री ने ये लापरवाह लाईनमैन सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लिखित आरोप लगाया और कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो प्रार्थी मजबूरन न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट ,जौनपुर