चंदौलीः अचानक चूल्हे की चिंगारी से जल गया घर, पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव, पूरा सामान जलकर हुआ खाक, एसडीएम से किया वार्ता..

0
100

कमालपुर, चंदौली। धानापुर विकास खण्ड के चिलबिला गांव में संजय बिंद व हृदय बिंद का रिहायसी खपरैल का घर था रविवार की शाम संजय अपने परिवार के साथ खाना खाने के बाद बगल के करकट नुमा घर मे सो गया। रात्रि में चूल्हे में आग थी चुल्हेपर सूखने के लिए उपली व लकड़ी रखी थी अत्रि में सुलग कर आग लग गली पटनी नुमा घर होने से आग की लपटों के आगोश में आ गई जिससे घर जल गया 2 बजे के करीब रात्रि में बरसात होने लगा तब आग पानी से बुझ गई तब तक संजय व भाई हृदय बिंद का घर गिरहस्ति का सारा सामान जल गया।

सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोजकुमार सिंह पीड़ित परिवार को घर गृहस्ती का सारा सामान लेकर चिलबिला गांव पहुचे पीड़ितों से मिले उन्हें ढाढ़स बधाया कहा कि घर जला है तो घर भी बनेगा मौके से एसडियम सकलडीहा से वार्ता कर पीड़तों को मुआवजा सहित कोटेदार से राशन दिलाने की बात कही इस दौरान प्रधान पति चन्द्रिका बिंद पूर्व प्रधान चिंटू सिंह गुड्डू सिंह, भरत निगम, मराछू बिंद रिंकज आदि मौजूद रहे।
कें भास न्यूज

In