चन्दौली जनपद के नौगढ़ तहसील के जंगलों में कि गई संघन कांबिंग अभियान में नोनवट, देवरी कला व औरवाटाड़ नौगढ़ बांध वह बिहार सीमा से सटे गांव के जंगलों में संघन कांबिंग की गई तथा एडिशनल एसपी सुखराम भारती ने आने जाने वाले लोगों से मिलकर संदिग्ध व्यक्तियों व नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी की गई वहां पर उपस्थित एडिशनल एसपी सुखराम भारती, नौगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार यादव चौकी प्रभारी औरवाटाड तथा पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ संघन कांबिंग चलाया गया।
नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल कि रिपोर्ट
In