जिलाधिकारी ने पत्नी संग ट्रांसजेंडर समूह के लोगों सहित अन्य लोगों को दिलाई स्वच्छता शपथ,तमसा नदी के तट पर गंगा आरती में किया प्रतिभाग

0
7

जनपद- मऊ/गायघाटपर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों ने किया श्रमदान, लोगों से स्वच्छता अपनाने हेतु की अपील।जिला गंगा समिति,सामाजिक वानिकी विभाग एवं नगर पालिका परिषद के सहयोग से तमसा नदी तट पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन।शनिवार की देर शाम जिला गंगा समिति, सामाजिक वानिकी विभाग एवं नगर पालिका परिषद मऊ के सहयोग से तमसा नदी के तट पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा सफाई कार्य, जन जागरूकता एवं गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने उपस्थित ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों सहित अन्य लोगों को विपरीत मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित होने के प्रति आभार जताया तथा ट्रांसजेंडर समूह के लोगों द्वारा चुनाव में जागरूकता अभियान, योग दिवस सहित जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों में सहयोग कर लोगों को प्रेरित करने हेतु धन्यवाद भी दिया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने तथा अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने हेतु विशेष प्रयास करने की अपील की,जिससे जनपद को साफ सुथरा एवं स्वच्छ रखा जा सके तथा गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से जनपद वासियों को बचाया भी जा सके। उन्होंने तमसा नदी के तट पर शपथ लेते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने के साथ ही इसमें सहभागी बनने हेतु समस्त जनपद वासियों से अपील की। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती नूपुर अग्रवाल ने भी स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा संपूर्ण भारत में 2014 से प्रारंभ स्वच्छता अभियानों की प्रशंसा करते हुए जनपद को इस अभियान में सफलता दिलाने हेतु विशेष प्रयास करने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले स्वच्छता अभियानों में जनपद ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इस बार भी हम उम्मीद करते हैं कि सभी लोगों के प्रयास से पूरे प्रदेश में जनपद मऊ प्रथम स्थान पर आएगा। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गुंजा ने भी जिलाधिकारी के प्रयासों से ट्रांसजेंडर समूह के लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने एवं विभिन्न कार्यक्रमों में आमंत्रित करने हेतु उन्हें धन्यवाद दिया।इसके अलावा ट्रांसजेंडर खुशबू एवं पूजा ने भी लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करतेजिलाधिकारी ने पत्नी संग ट्रांसजेंडर समूह के लोगों सहित अन्य लोगों को दिलाई स्वच्छता शपथ,तमसा नदी के तट पर गंगा आरती में किया प्रतिभाग।

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

1 × 3 =