प्राइमरी विधालय में शिक्षा की जगह बच्चों से साफ़ कराया शौचालय,विडीयो हुआ वायरल

0
84

बच्चे देश के भविष्य होते हैं और ऐसे में यह बहुत आवश्यक है कि उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा और अच्छी चीजों को सिखाया जाए ताकि आगे चलकर वो हर मुश्किल परिस्थित में भी रास्ता खोज लें. घर के बाद स्कूल से ही बच्चे के उज्जवल भविष्य का निर्णाण शुरु होता है. ऐसे बच्चों के लिए स्कूलों का वातावरण भी काफी अच्छा होना चाहिए. लेकिन अफसोस की बात है कि कई स्कूलों में ऐसा देखने में नहीं आता उल्टा बच्चों से ही स्कूलों की साफ सफाई यहां तक की टॉयलेट की सफाई भी करा ली जाती है. इसी तरह का एक मामला यूपी के बुलन्दशहर से सामने आया है.उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक प्राइमरी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने की घटना देखी गई है. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि बच्चों के हाथों में जहां किताब होना चाहिए वहां टॉयलेट का ब्रश थमा दिया गया है. यह वीडियो बुलन्दशहर के ऊपर कोट स्थित पानी की टंकी के पीछे घन्टे वाले स्कूल का है.

In