कोटेदार के घटतौली को लेकर उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन,कोटा निरस्त करने की मांग की

0
74

केराकत। जौनपुर स्थानीय क्षेत्र के डेहरी गॉव में कोटेदार के घटतौली व गाली गलौज के साथ कार्ड धारकों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार को लेकर ग्राम प्रधान रुबाना अंजुम के उपजिलाधिकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कोटा निरस्त करने की मांग की।

गौरतलब हो कि डेहरी गॉव के दो दर्जनसे अधिक कार्ड धारकों ने कोटेदार के ऊपर आरोप लगाया है कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता। यदि देता भी है तो कम देता है। विरोध करने पर गाली गलौज करता है।

इस बारे में कोटेदार धर्मदेव ने बताया कि ग्राम प्रधान के चुनाव में उसने दूसरे गुट का समर्थन किया था इसी लिए वर्तमान ग्रामप्रधान और उसके पति फरहान उनसे रंजिश रखते हैं।

कोटेदार ने बताया कि प्रधान पति कोटा चलाने के लिए उससे हर माह पैसा मांग रहे थे मना करने पर उन्होंने दबाव बनाने के लिए यह चाल चली है।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता

In