शाहगंज( जौनपुर)थाना सरपतहा के अंतर्गत ग्राम सभा बसिरहा में ग्राम समाज की भूमि पर कुछ दबंग व भू माफिया किस्म के लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर उस पर पक्का मकान तीन कमरा का बना कर कब्जा कर लिया था इससे बगल मे पंचायत भवन बनने में दिक्कत आ रही थी ग्रामीणों की शिकायत पर मंगलवार को तहसील के राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ अवैध बने मकान को ढहवा दिया गया और अवैध कब्जा जमीन 412 पर रमापति बिन्द, मूलचंद बिन्द, शोभई बिन्द ने अबैध पक्का मकान बना कर अवैध कब्जा कर लिया था जिस पर
उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह एवं राजस्व टीम को भेजकर विकास कुमार सिंह व पुलिस बल को भेजकर अवैध कब्जा तीन कमरे के मकान को जेसीबी से ढहवा दिया गया इस तरह अवैध कब्जेदारों मे हडकंप मचा है तो वहीं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पत्रकार
परमानन्द जैसल
In