4 जनवरी गुरुवार को जनपद मऊ के जन्मदाता स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती एवम बापू इंटर कॉलेज कोपागंज की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर कॉलेज प्रांगण पर होंगे विविध

0
74

म ऊ -कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवम ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा , विशिष्ट अतिथि पिंडरा वाराणसी के विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री सहजानंद राय क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर लोकप्रिय जन नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय की स्मृति में बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के नए प्रशासनिक भवन का होगा उद्घाटन .मनोज राय
आगामी 4 जनवरी दिन गुरुवार को जनपद मऊ के कोपागंज स्थित बापू इंटर कॉलेज पर विद्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती पर पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जनपद मऊ के ही ग्राम सेमरी जमालपुर निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के छात्र रहे हैं। आजादी के पूर्व स्थापित बापू इंटर कॉलेज कोपागंज इस वर्ष अपनी स्थापना का 75 वां वर्ष पूरा कर रहा है।
बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के प्रबंधक श्री मनोज राय ने बताया कि अत्यंत ही लोकप्रिय जन नेता रहे स्वर्गीय कल्पनाथ राय की स्मृति में बापू इंटर कालेज कोपागंज के नए प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी होना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे श्री ए के शर्मा ( उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवम ऊर्जा मंत्री ) विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अवधेश सिंह विधायक पिंडरा वाराणसी , एवम श्री रमेश सिंह प्रभारी भाजपा जनपद मऊ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे श्री सहजानंद राय छेत्रीय अध्यक्ष भाजपा गोरखपुर परिक्षेत्र।
गौरतलब है कि आजादी के पूर्व स्थापित बापू इंटर कॉलेज कोपागंज का गौरव मई इतिहास रहा है। यहां के पुरातन छात्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय के अलावा पूर्व केंद्रीय ऊर्जा सचिव श्री हरीश चंद आईएएस ( सेवानिवृत्त ) श्री दयाशंकर त्रिपाठी इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश , श्री लालबिहारी यादव सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार आयुर्वेद एवं यूनानी उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर डॉक्टर राजकुमार गुप्ता डीन राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज , डॉक्टर आलोक गुप्ता राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा संस्थान भारत सरकार नोएडा के सहायक निदेशक , विवेक कुमार द्विवेदी सीनियर साइंटिस्ट बोधगया बिहार बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कोपागंज के प्रिंसिपल डॉक्टर मनोज कौशल सहित हजारों की संख्या में अधिकारी डॉक्टर , इंजीनियर देश विदेश में अपनी प्रतिभा की बदौलत अपने जन्मस्थान और बापू इण्टर कॉलेज कोपागंज का नाम रोशन कर रहे हैं।
जिला पंचायत मऊ के अध्यक्ष बापू इंटर कॉलेज तथा बापू पीजी कॉलेज कोपागंज सहित दर्जनों विद्यालयों के प्रबंधक श्री मनोज राय , बापू आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉक्टर मनीष राय, जिला सहकारी बैंक मऊ के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्री अखिलेश तिवारी भी बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के पुरातन छात्र रहे हैं,,,के मास न्यूज सब ब्यूरो मऊ धर्मेन्द्र कुमार

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − 7 =