जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के विजईपुर गांव में गोमती नदी किनारे बाग में शुक्रवार की सुबह महिला का शव दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। पहचान नहीं हो सकी है। मृतका किसी ईंट भट्ठे पर काम करने वाली प्रतीत हो रही थी। दुराचार के पश्चात हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी,
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। सुबह नदी की तरफ गए कुछ ग्रामीणों की नजर बाग में महिला के शव पर पड़ी तो वे सिहर उठे। उनके शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। करीब 28 वर्षीय मृतका का रंग सांवला था। मुंह, नाक व कान से खून का रिसाव हुआ था। चेहरे पर खरोंचे जाने का घाव था। शरीर में जगह-जगह मिट्टी लगी थी। दुराचार के बाद हत्या की आशंका जताते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। वह आदिवासी और ईंट भट्ठा पर काम करने वाली प्रतीत हो रही थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत सदलबल मौके पर आ गए। मृतका के शरीर पर काले रंग का सलवार सूट व लाल, नीले रंग का स्वेटर व पीले रंग का स्कार्फ था। काफी प्रयास के बाद भी पहचान न होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि हत्या किए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, कितु पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण साफ हो सकेगा। आगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शिनाख्त में काम आने के लिए शव की फोटोग्राफी कराने के साथ ही शरीर पर मौजूद कपड़ों को सुरक्षित रखा गया है।
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता चन्दवक जौनपुर
केराकत में अज्ञात महिला का शव बाग में पाए जाने से सनसनी,
In